HOWRAH
WEST BENGAL
RATUL GHOSH


हावड़ा के बाल्टीकुड़ी स्थित बी एस मेमोरियल स्कूल में शीतकालीन क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। यहां के छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से इस कार्निवल में तरह-तरह के क्राफ्ट को तैयार कर चार चांद लगा दिया। जिन लोगों ने देखा वह आश्चर्यचकित रहे।


स्कूल के अध्यक्ष संदीप सेनापति ने बताया कि बच्चों ने स्वयं इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्हें परेशानी हुई वहां शिक्षकों ने उनकी सहायता की पूरी तरह से छात्रों के द्वारा निर्मित यहां पर प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसका भरपूर आनंद ले रहे हैं सभी और भविष्य में इससे भी अच्छे-अच्छे कार्यक्रम को आयोजन करने की योजना बनाई जा रही है।


Baat Hindustan Ki Online News Portal