PATNA
BIHAR
BHK BURO
समाजवादी राष्ट्रीय स्तर का आंदोलनकारी कुमोद नारायण चौधरी को जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेज प्रताप यादव ( भुत पूर्व मंत्री – बिहार सरकार) ने पश्चिम बंगाल राज्य का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए हैं । श्री कुमोद चौधरी एक वह समाजवादी चेहरे हैं जो जनता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । यह देश के विभिन्न स्थानों पर आन्दोलन किए हैं । यह एक राष्ट्रीय स्तर पर हर मुद्दे को बेहिचक उठाते रहते हैं और विभिन्न स्थानों पर अनर्गल कार्य करने वाले के खिलाफ आन्दोलन किए एवम करते आ रहे हैं । एक समय में यह कोलकाता में लोकसभा के प्रत्याशी भी रह चुके हैं । यह बिहार के उपेन्द्र कुशवाहा जी के पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पश्चिम बंगाल राज्य के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं । एक समय यह उपेन्द्र कुशवाहा जी के पार्टी के लिए बंगाल में बहुत कार्य किए लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा जी की परिवार एवं जातिवादी मानसिकता के कारण इन्होंने इनके पार्टी से पदत्याग कर दिए थे और अपनी एक समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय जन न्याय मोर्चा का निर्माण कर पुरे देश में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न मुद्दों को सरकार के सामने रखा और आज बंगाल सहित पुरे देश में एक लोकप्रिय चेहरा बन गए हैं । यह पश्चिम बंगाल में रहकर किसी भी राजनीतिक दल के आगे झुकना नहीं सिखा और ना लोभ और लालच से किसी दल में जोआइन किए और ना कभी कीसी पद का लालसाएं बना कर रखे हैं । इन्हें चाहिए था उस दल के साथ खड़ा रहना जिनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास नया सोच, नया जोश और उत्साह एवं उमंग और वह सब कुछ जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेज प्रताप यादव जी के पास देखा ।

जनशक्ति जनता दल बिहार राज्य के राजनीतिक पार्टी हैं और इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष जी बिहार के भुत पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालु प्रसाद यादव एवं श्रीमती रावड़ी देबी जी के ज्येष्ठ पुत्र हैं । श्री तेज प्रताप यादव जी एस्टेट फारवर्ड की राजनीति करते हैं और अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं । यह सब देख कर श्री कुमोद चौधरी जी अविभुत हुए और इनके साथ कंधा मिलाकर काम करने का मन बनाया । और तो और इस जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेज प्रताप जी के बुलाहट पर पटना गये और इनके समाजसेवी कार्य सब देखकर इन्हें पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष पद पर आसीन होने के लिए इन्हें चुना और नियुक्त किए ।और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किए और श्री कुमोद चौधरी जी पर भरोसा जताते हुए कहे की इनके नेतृत्व में जनशक्ति जनता दल का बंगाल में विस्तार होगा और बंगाल चुनाव में भाग लेंगे , कयौंकी इनके अंदर वह क्षमता है कारण की यह विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति में प्रवेश किए हैं और इनके लंबे राजनीतिक सामाजिक जीवन का इस दल को जरुर सहयोग मिलेगा । इनके अंदर इमानदारी का जज्बा है जिसके कारण असहाय लोगों के बिच लोकप्रिय हैं ।
Baat Hindustan Ki Online News Portal