Breaking News

पूर्व एमएमआइसी व ब्लॉक अध्यक्ष गौतम चौधरी उत्तर हावड़ा सीट से बने उम्मीदवार

हावड़ा. नगर निगम के पूर्व एमएमआइसी व उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी उत्तर हावड़ा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बनाय‍े गये हैं. पूर्व माकपा विधायक लगनदेव सिंह के तृणमूल में शामिल होने के बाद यहां के स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच चल रहे उथल-पुथल को शुक्रवार उस समय विराम लगा, जब पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उत्तर हावड़ा सीट से गौतम चौधरी को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की. श्री चौधरी के नाम की घोषणा होते ही यहां के स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. होली आने के पहले ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं. इस बारे में पूछे जाने पर श्री चौधरी ने कहा कि दीदी ने उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जो तौहफा दिया है, उसका रिटर्न यह सीट जीतकर उन्हें देंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ उत्तर हावड़ा सीट ही नहीं, बल्कि पूरे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस हैट ट्रिक करेगी और तीसरी बार उत्तर हावड़ा में जोड़ा फूल व बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनेगी.

About editor

Check Also

क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा

    जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *