Breaking News

हुगली जिला के डानकुनी में स्थानीय निवासियों ने अवैध निर्माण को लेकर नगरपालिका में ज्ञापन सौंपा।

हुगली डानकुनी 9 नंबर वार्ड के  स्थानीय लोगों का आरोप है कि”मॉडर्न भारती स्कूल” द्वारा लगातार स्कूल के निर्माण में अवैध तरीके से रास्ते को कब्जे में ले निर्माण कराया जा रहा है।स्थानीय लोगों के अनुसार 16 फूट का रास्ता जो की 9 नंबर वार्ड में स्थित सर्विस रोड से होते हुए सीधा उनके घर के पास 6 फूट के रास्ते में मिलना था, लेकिन मॉडर्न भारती स्कूल के संस्थापक द्वारा जमीन 3-4 लोगों से खरीदने के बाद उस पूरे रास्ते को दीवाल देकर बंद कर दिया गया, इस लेकर स्थानीय निवासियों ने रोष जताते हुए कहा कि एक ही ऐसा रास्ता था हमारे लिए जिस का प्रयोग हम इमरजेंसी के दौरान इस्तमाल कर सकते थे, लेकिन उसे भी बंद कर दिया गया है जिसके कारण भविष्य में पूरे इलाके के निवासियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

स्थानीय निवासियों ने पूरे मामले को लेकर चेयर पर्सन हसीना शबनम और पार्षद के पास गुहार लगाई है कि इस मामले को आपने संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द रास्ते का निर्माण करवाए और अवैध निर्माण को रोके।

बता दें कि 9 नंबर वार्ड में ही नगरपालिका भी मौजूद है। वही स्कूल के कर्णधार महेंद्र कुमार राय का कहना है कि यहां पर इस जमीन से सटे हुए जिनकी  जमीन है उनसे बात की गई और अपने अपने जमीन को चारो ओर से घेराबंदी कर स्कूल के बच्चों खेलने का मैदान बनाया जा रहा है यह सरासर झूठ आरोप है हमने किसी के जमीन को जबरदस्ती कब्जे में ले कर चार दिवारी खड़ी की है।

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *