हावड़ा के बेतोर इलाके में कांग्रेस की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया जहां उपस्थित थे हावड़ा जिला कांग्रेस के सभापति पलाश भंडारी, दक्षिण हावड़ा युवा कांग्रेस के सभापति अमित कुमार तिवारी, दक्षिण हावड़ा कांग्रेस के सभापति हसन रजा, जनरल सेक्रेटरी आशीष मजूमदार ।इन लोगो ने बंगाल और देश में आज की परिस्थिति पर अपना वक्तव्य रखा। साथ ही इस अवसर पर 40 नंबर व 47 नंबर वार्ड से काफी संख्या में लोग अजहर अली, सैफ अली, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हेदूतला, अशरफ अली और मोहम्मद नवाब के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग अन्य दलों को छोड़कर युवा कांग्रेस का दामन थाम कांग्रेस में शामिल हुए। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष पलाश भंडारी ने इन सबों का अपने दल में शामिल होने पर इन लोगों को बधाइयां देते हुए कहा कि देश की राजनीति 2024 में बदलाव की संभावना है, जिसका परिणाम कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव का नतीजा है ।यही कारण है कि काफी संख्या में युवा फिर से वापस कांग्रेसमें शामिल होना चाहते हैं। इस अवसर पर दक्षिण हावड़ा युवा कांग्रेस के सभापति अमित कुमार तिवारी ने इन शब्दों का दल में आने से स्वागत किया और भविष्य में इनके मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस का हाथ और मजबूत करने की शपथ ली। यह जानकारी दक्षिण हावड़ा युवा कांग्रेस के सभापति अमित कुमार तिवारी ने दी।