उमेश तिवारी
हावड़ा : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने हावड़ा के बी. गार्डन इलाके में स्थित शालीमार वर्कशॉप का सोमवार को दौरा किया। उन्होंने इस वर्कशॉप के विभिन्न इकाईयों का परिदर्शन भी किया। उन्होने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार का यह जहाज निर्माण संयंत्र दशकों से जर्जर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि इस बार कारखाने के जीर्णोद्धार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के अलावा पश्चिम बंगाल सरकार के छोटे जहाजों की मरम्मत भी यहीं से की जाएगी। मंत्री ने कहा, साथ ही गंगा नदी पर आनंद विहार यात्राओं के लिए नए जहाज बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का मुख्य उद्देश्य कंपनी को पुनर्जीवित करना है। जिससे वर्कशॉप को नई दिशा मिल सकें। फिरहाद हकीम ने कहा कि इसके लिए परिवहन सचिव को इसकी विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों का विरोध किया है। उन्होंने शालीमार यार्ड में एक समारोह में कहा कि जिस तरह से पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं, उससे वह स्तब्ध हैं। न केवल परिवहन बल्कि माल परिवहन की लागत भी आसमान छू जाएगी। उन्होंने टिप्पणी की कि देश के गरीब लोग माल की कीमत में वृद्धि के कारण भूखे मरेंगे और इसके लिए केन्द्र सरकार जिम्मेवार है।