जाहिद अनवर राजु
*दरभंगा*–दिनांक 24 मई 2023 को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ईकाई के द्वारा दिन के 10.30 बजे सुबह विश्वविद्यालय अध्यक्ष मोहम्मद मुजम्मिल रजा आजमी के नेतृत्व में बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना को पुनःशुरू करवाने के संबंध में केंद्र सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात अम्बेडकर कल्याण छात्रावास मोगलपूरा, दरभंगा बिहार से किया गया जिसमें अनूसूचित जाति (एससी एसटी) के सैकड़ों छात्रों ने शामिल होकर अपना अपना हस्ताक्षर कर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ० मो० इमामुल हक इमाम ने कहा कि केन्द्र सरकार अल्पसंख्यकों, एससी-एसटी, ओबीसी, गरीब युवा और छात्र विरोधी सरकार है यही कारण है कि मोदी सरकार केंद्र प्रायोजित बाबू जगजीवन राम छात्रावास को बंद कर रही तथा अल्पसंख्यकों को मिलने वाले बहुत सारे योजना और स्काॅलरशिप को बंद कर रही है जो हमलोग माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में कभी होने नहीं देंगे। अब वक्त आ गया है जब देश के बिहार के छात्र युवाओं को गांव मोहल्लों में जाकर केंद्र सरकार की कुटनीति और एससी-एसटी के प्रति उदारता को उजागर करने का काम करेंगे इनके कथनी और करनी में बहुत अंतर है इसलिए 2024 लोकसभा में वोट के बल पर छात्र युवा विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है। इस मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के अध्यक्ष मोहम्मद मुजम्मिल रजा आजमी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार हम लोग आज अम्बेडकर हास्टल से हस्ताक्षर अभियान को चालू कर आज सीएम कालेज दरभंगा में करवाएं है इसे हम विश्वविद्यालय से महाविद्यालय वहां से विद्यालयों और गांव-गांव तक हस्ताक्षर अभियान को चलाएंगे और केंद्र सरकार का पोल खोल अभियान भी चाहेंगे जो एससी-एसटी ओबीसी छात्र युवा विरोधी है उसे भी उजागर करेंगे बहुत ही महंगाई की मार अबकी बार बदलेंगे मोदी सरकार। द ग्रेट भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष बिट्टू गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार ने बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना को जिस तरह बंद कर रही इससे साफ पता चलता है कि मोदी सरकार एससी-एसटी और ओबीसी विरोधी है इसे पुनःचालू करे केंद्र सरकार नहीं तो केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। वहीं अम्बेडकर कल्याण छात्रावास के मुरारी लाल ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान का हमलोग पुरजोर समर्थन करते हैं और माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने एससी-एसटी की आवाज को बुलंद किया है। इस मौके पर अम्बेडकर कल्याण छात्रावास और छात्र जदयू के सैकड़ों छात्र एवं लोग उपस्थित जिसमें दुर्गानंद कुशवाहा,शफी अहमद, मोहम्मद बेलाल,फरदीन खान, कमलेश कुमार राम आनंद कुमार राम,कृष्ण कुमार राम, बिट्टू चौपाल,मनीष चौपाल, रामशंकर पासवान, कैलाश पासवान,बलराम कुमार, सतीश कुमार,प्रमोद पासवान, अशोक कुमार राम,रमन कुमार राम,शंकर राम,ओम प्रकाश, कुमार राम,भास्कर कुमार राम, राजीव कुमार राम,दीपक कुमार,विपुल कुमार राम,राजेश कुमार राम, दीपक राम, राजकुमार, रवि कुमार राम, मनीष कुमार,नवीन कुमार,सोमलाल कुमार,रोहित कुमार,प्रदीप कुमार, चांदनी कुमारी, रोहित कुमार, नीतीश कुमार,शशिकांत दास,सोनू पासवान,ललन कुमार पासवान, शशिकांत सदा, सोनू पासवान, दुर्गा पासवान,अभिषेक कुमार दास,सुरेश कुमार, हर्ष कुमार पासवान,राहुल कुमार,सूरज कुमार,आयुष कुमार,हरिओम राम,प्रदीप पासवान,संजय कुमार पासवान, बिट्टू कुमार पासवान, मिथिलेश कुमार पासवान,गीता कुमारी, स्नेहा कुमारी, नेहा कुमारी, नीतीश कुमार, ज्योति कुमारी,अमन कुमार,प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी,काजल कुमारी, दुर्गा कुमारी, रितेश कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, सुजाता कुमारी,चिराग पासवान,रंजन कुमार इत्यादि सैकड़ों मौजूद थे।
Baat Hindustan Ki Online News Portal