Breaking News

पुलिस ने एक सीएससी संचालिका लूटकांड घटना में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया और नगदी बरामद की।

जाहिद अनवर राजु

 

*दरभंगा*–प्रभारी सदर डीएसपी सह ट्रैफिक डीएसपी बृजु पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 10 मई 2023 को सदर थाना के कबीरचक के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएससी संचालिका से लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया था। इस लूटकांड की घटना मे शामिल  तीन लुटेरे के पास से 1,45,000 रुपया पुलिस ने बरामद कर लिया है। आपको बताते चले कि 10 मई 2010 को शहर के बैंक ऑफ  बड़ौदा के दोनार शाखा से 3,19,500/- रुपए निकाल कर सीएससी संचालिका राधा दास  धोइघाट जा रही थी। लुटेरे बैंक से ही पीछा करते हुए कबीरचक पहुंचे। राधा दास जैसे हीं ऑटो में बैठकर जाने लगी कुछ दूर आगे जाने पर एक व्यक्ति को उतारने के लिए ऑटो रुका, तो उसी दौरान लुटेरे रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। डीएसपी ने बताया कि एसएसपी अवकाश कुमार ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पुअनि सुभाष चंद्र मंडल, पूजा कुमारी, राहुल कुमार, टेक्निकल सेल के कर्मी रामबाबू राय, राजीव कुमार, मुकेश कुमार टीम का गठन किया। डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को दिल्ली मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोनकी ओपी क्षेत्र के रसलपुर सायला के रहने वाले रामप्रीत यादव के पुत्र मिंटू कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव के पुत्र विकास कुमार एवं जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के इटहरवा-फरदहवा गांव निवासी श्याम कुमार यादव के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। तीनों लुटेरों ने बराबर पैसे बांटे थे। विकास कुमार और चंदन कुमार के घर से कुल 1,45,000 रुपए का बरामद हुआ। वहीं मिंटू कुमार यादव अपनी साली की शादी में सभी पैसे को खर्च कर दिया।

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *