जाहिद अनवर राजु

*दरभंगा*–कैसे कैसे लोग इस समाज में रहते है इसका अंदाजा मामला सामने आने के बाद ही पता चल पाता है। जिला के अलग अलग भाग सहित सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में लगातार भूजल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वही कटासा पंचायत के भगवती स्थान के निकट गड़े सरकारी चपाकल इन दिनों बंद है। स्थानीय लोग पानी बहाने को लेकर चपाकल का हेड खोलकर घर ले गए है जिससे लोगो में आक्रोश है। बताते चले की चौक पर इतनी बड़ी आबादी होने के कारण राहगीरों को पानी पीने के लिए बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वही युवा समाजसेवी नंदकिशोर साह ने बताया की अगर चापकाल को जल्द चालू नही किया जाएगा तो वरीय अधिकारी को आवेदन दिया जाएगा।
Baat Hindustan Ki Online News Portal