जाहिद अनवर राजु
*दरभंगा*–बिहार प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट सह ज़िला प्रवक्ता मो. असलम, ज़िला उपाध्यक्ष रामपुकार चौधरी, प्रो.उदयशंकर मिश्र, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीवन झा सहित दर्जनों नेताओं ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 59वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और आधुनिक भारत के निर्माण मे उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मो.असलम ने कहा कि वह एक ऐसे दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने अपनी आर्थिक नीतियों और औद्योगिक पहलों के जरिये देश को एक नई ऊंचाई प्रदान किया। 1947 के आजाद भारत में पं नेहरू ने 200 करोड़ की सम्पत्ति का 98/% (196करोड़) देश के लिए दान कर दिया था। तब एक डालर एक रुपए का आता था। 88 रुपए का एक तोला सोना आता था। उन्होने कहा कि पंडित नेहरू के योगदान के बिना 21वीं सदी के भारत की कल्पना नही की जा सकती। इस अवसर पर ज़िला महासचिव सुशील कुमार सिंह, दिनेश गंगनानी, नसीम हैदर, अकबर अली खां, प्रो. शिवनारायन पासवान, उदितनारयन चौधरी, दिनेश्वर राय, अंसार हसन, प्रो मिथिलेश यादव, संतोष श्रीवास्तव, वेदप्रकाश पासवान आदि ने श्रद्धांजलि दिया।