ब्यूरो रिपोर्ट
*दरभंगा*–बहेरा थाना की पुलिस ने मोहिउद्दीनपुर पकरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 के तत्कालीन वार्ड अध्यक्ष पूजा देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्राप्त सूचना अनुसार बिहार सरकार की नल जल योजना मे घोटाले बाजी को लेकर की यह कार्रवाई की गई है। खबर ये है की पकरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में नल जल योजना के तहत 19 लाख ₹44000 का आवंटन किया गया था जिसमें काम के बदले मात्र 16 लाख ₹2333 का मापी पुस्तिका कनीय अभियंता द्वारा प्रस्तुत किया गया। लेकिन वार्ड सचिव के मिली भगत से संपूर्ण राशि का निकासी कर लिया गया। इस संबंध में गांव के हीरालाल सहनी की पत्नी बिना देवी ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवार पत्र दायर कर 3 लाख 60000 से अधिक निकासी कर लिए जाने की जांच की मांग की। लोक शिकायत निवारण कार्यालय में मामले की गंभीरता को देखते हुए वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव से शेष राशि वसूली करने का निर्देश तत्कालीन अखंड विकास पदाधिकारी को दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उक्त निर्देश के आलोक में शेष राशि वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया था अन्यथा प्राथमिकी दर्ज करवाने की चेतावनी दी गई थी लेकिन तत्कालीन वार्ड अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा उक्त राशि जमा नहीं किया गया। अंततः जिला पदाधिकारी की निर्देश पर पंचायत सचिव अशर्फी कुमार ने अध्यक्ष पूजा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसकी आज गिरफ्तारी हुई।