उमेश तिवारी
हावड़ा ः सांकराइल केन्द्र तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के तत्वावधान में शनिवार को सांकराइल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांकराइल विधानसभा केन्द्र की विधायक प्रिया पाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि रक्त किसी की जाति-पाति नहीं देखता। रक्तदान महादान है। उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा भी की। इस मौके पर दक्षिण हावड़ा की विधायक नन्दिता चौधरी, अयन बनर्जी, इस्लामुद्दीन लाल, तपन पाल, अल्पसंख्यक सेल सांकराइल की तृणमूल सभानेत्री नाशिमा काजी मुख्य रूप से उपस्थित थी। लगभग 150 लोगों ने रक्तदान किया। जिनमें भारी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।
 Baat Hindustan Ki Online News Portal
Baat Hindustan Ki Online News Portal
				 
						
					 
						
					
