जाहिद अनवर राजु
दरभंगा–इन दिनों नकली समान बेचने वाले दुकानदारों के बुरे दिन चल रहे है। ब्रांडेड कंपनी के द्वारा शिकायत पर लगातार छापेमारी चल रही है। ताजा मामला ब्रांडेड कंपनी के कपड़ों की जगह डुप्लीकेट जींस बेचने वालों से जुड़ा है। दरभंगा पुलिस के द्वारा दुकानों पर छापामारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। फाइल जींस के मैनेजिंग डायरेक्टर परविंदर सिंह ने बताया कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज, गुदरी बाजार स्थित एमके मेंसवेयर की दुकान में कंपनी का टैग लगाकर नकली जींस बेचने की सूचना मिली थी। कंपनी की सूचना पर लहेरियासराय थाना की पुलिस ने दुकान में छापामारी की, तो दुकान से 100 से अधिक नकली जींस बरामद हुए। वहीं स्व.अली अहमद के पुत्र सरवर आलम को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर के द्वारा सूचना दी गई थी कि उनके कंपनी का नकली जींस बेचा जा रहा है। बता दें कि 23 मई 2023 को नगर थाना क्षेत्र में भी नकली जींस बेचने के आरोप में दो दुकानदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। सूचनाएं ये भी मिल रही है की कॉस्मेटिक के कई ब्रांडेड प्रोडक्ट का डुप्लीकेट समान धड़ल्ले से बिक रहा है जिसपर कारवाई निश्चित है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal