हावड़ा ः बारिश के दिनों में हावड़ा में जलजमाव बहुत बड़ी समस्या है और इसे लेकर बड़े पैमाने पर नालों व नहरों की सफाई हो रही है। निगम प्रशासक रास्ते पर उतर आया है। रोजाना सफाई कार्यों का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में हावड़ा नगर निगम की एक विशेष टीम ने दक्षिण हावड़ा में बी गार्डन इलाके का दौरा किया। हावड़ा नगरनिगम के जल निकासी विभाग का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल वहां गया था। हावड़ा नगर निगम प्रशासन के उपाध्यक्ष सैकत चौधरी ने इस टीम का नेतृत्व किया। नगर निगम के अन्य अधिकारी भी साथ में थे। नगर निगम के उप प्रमुख सैकत चौधरी ने बताया कि दक्षिण हावड़ा के बी गार्डन में बड़ी नहर है। बारिश के दिनों में नहर का पानी वार्ड संख्या 38 व 39 में घुस जाता है। लेकिन वहां घनी आबादी होने के कारण नहर की सफाई में परेशानी होती है। नहर के जीर्णोद्धार में दिक्कतें आ रही है। इसलिए हावड़ा नगर निगम के जल निकासी विभाग की टीम नहर की मरम्मत का काम शुरू करेगी। इसके परिणामस्वरूप इन दोनों क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या समाप्त होने जा रही है। स्थानीय लोगों ने निगम के इस कार्य की सराहना की और उन्होंने बताया कि अगर जलजमाव से छुटकारा मिल जाता है तो फिर इससे बड़ी बात और कोई नहीं हो सकती।