पश्चिम बंगाल मे पंचायत चुनाव की हुई घोसणा के बाद शुक्रवार से नामांकन दाखिले की परिकिर्या शुरू हो चुकी है, जिस दौरान राज्य के अलग -अलग जिलों से हिंसा की भी खबर सामने आ रही है, इस हिंसा मे विरोधी दल राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल पर यह आरोप लगा रही है की तृणमूल उनको नामांकन दाखिल नही करने दे रही है, बिडियो कार्यालय के बाहर ही तृणमूल कर्मी उनको घेरकर लात- घुसों व लाठी डंडो से पिटाई कर रहे हैं, शुक्रवार देर रात मुर्शिदाबाद मे एक कांग्रेस नेता की हत्या की भी खबर सामने आई है, वहीं शनिवार सुबह से ही आसनसोल के बराबनी बिडियो कार्यालय से लेकर मुर्शिदाबाद का डोमकल, भाँगड़, बिरभूम का लाभपुर सहित कई जगह पर तृणमूल ने भाजपा, सीपीएम और कॉंग्रेस प्रार्थियों को नामांकन दाखिल नही करने दिया और उनके साथ मार -पिट की घटना को अंजाम दिया, वहीं भाजपा ने आसनसोल जुबली मोड़ स्थित दिल्ली को कोलकाता से जोड़ने वाली मुख्य राष्ट्रीय राज्यमार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन भी किया और दोषी तृणमूल कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की
Baat Hindustan Ki Online News Portal