देर रात हावड़ा के कई हिस्सों में लोड शेडिंग की समस्या से लोग हुए परेशान
हावड़ा : शिवपुर थाना अंतर्गत काजीपाड़ा इलाके में शुक्रवार देर रात 2 बजे से बिजली न होने के कारण लोग सड़क पर उतर आये. लोगों का कहना है की उन्होंने रात को ही बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी लेकिन कोई मदद नहीं मिली. इससे नाराज लोगों ने सुबह करीब 6 बजे जी.टी रोड को जाम कर धरने पर बैठ गये और देखते ही देखते सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. इसकी सूचना मिलते ही शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर सड़क से हटाया. पुलिस ने तुरंत बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाया और बिजली ठीक करने को कहा.
गर्मी से परेशान लोगो ने बिजली ठीक होने तक जनरेटर की मांग की तब हालात को देखते हुए बिजली विभाग वालों ने आनन-फानन में दो जनरेटर गाड़ियां बुलाई और लोगों को लोड शेडिंग से राहत दिया. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया की बहुत ज्यादा लोड होने के कारण ऐसा हुआ है और उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया की जल्द ही बिजली ठीक हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर हावड़ा चुनाभट्टी इलाके में भी लूट सेटिंग की समस्या से लोग परेशान नजर आए और सुबह रास्ते पर अवरोध शुरू कर दिए.