कोलकाता : मालदा जिले में तैनात बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 70वीं बटालियन ने शक्ति वाहिनी एनजीओ के साथ मिलकर मानव तस्करी और बाल यौन शोषण के खिलाफ सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए कालियाचक के सहबाजपुर ग्रीनलैंड (आर) अकादमी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
एक बयान में बताया गया कि इस कार्यक्रम में एनजीओ के सदस्यों सहित अकादमी के 95 से अधिक छात्राओं, हेड मास्टर व शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान मानव तस्करी व बाल शोषण के खिलाफ छात्राओं को जानकारी दी गई। शिक्षकों और छात्राओं ने इस पहल के लिए बीएसएफ और एनजीओ की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता व डीआइजी अमरीश कुमार आर्य ने बताया कि मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों को रोकने के लिए बीएसएफ विभिन्न एनजीओ के साथ मिलकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके।