पिछले आठ वर्षों से हावड़ा की अग्रणी सामाजिक एवं धार्मिक संस्था आर्य समाज हावड़ा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन होते आ रहे है। इस वर्ष संस्था ने उत्तर हावडा के सलकिया स्कूल रोड स्थित सैम गार्डेन में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया।
समाज के कई विशिष्ठ जनों की उपस्थिति में मंत्रोचारण एवं दिप प्रज्वलित कर संस्था के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल सचिव राजेश आर्य सहित भाजपा के प्रदेश सचिव उमेश राय, अधिवक्ता रामचंद्र अग्रवाल, अनिल लखोटिया ने किया, कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों को विधिवत योगाभ्यास करवाया विशिष्ठ योगाचार्य संतोष सुर्वे ने जिनके सहयोगी के रूप में योगाभ्यास करवाया गीता चांडक, प्राची आर्या, पूजा अग्रवाल एवं प्रीति गुप्ता ने।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पप्पू चांडक,राजू खरकिया, देव गुप्ता,रवि जी, ओम प्रकाश, विवेक अग्रवाल, गुंजन लड़िया एवं नीतीश बंका ने किया।