
संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता नगर निगम के मुख्य प्रशासक फिरहाद हाकिम ने अर्बन हेल्थ और वेलनेस सेंटर की शुरुवात की। कोलकाता नगर निगम के अंतर्गत 9 नंबर वार्ड के 1 नंबर बोरो से इस कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इस समारोह में उपस्थित थे मंत्री शशि पंजा, डेप्युटी मेयर अतिन घोष, तरुण साहा सहित कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे।

आपको बताते चलें कि, केएमसी में प्रशासक के पदभार ग्रहण करने पर मेयर ने डिजिटल कोलकाता का जिक्र किया था जिसपर काम चल रहा है। केएमसी के प्रधान टॉक टू मेयर कार्यक्रम के जरिए हमेशा कोलकातावासियों के संपर्क मे रहते हैं।

नगरवासियों की हर समस्या का समाधान अब सिर्फ एक फोन पर ही संभव है। और यही कारण है कि कोलकाता नगर निगम को बाकी अन्य निगमों से बेहतरीन बनाती है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal