संघमित्रा सक्सेना
पश्चिम बर्धमान: आसनसोल लोकसभा केंद्र के अन्तर्गत पंडवेश्वर विधानसभा केंद्र स्थित जमुरिया अलिनगर पंचायत के बूथ नंबर 200 में हुई अशांति। सूत्रों के अनुसार भाजपा उम्मीदवार व मंडल सभापति रमेश घोष चुनाव प्रचार के लिए दीवाल लिख रहे थे।तभी तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक सभापति सिद्धार्थ राणा और भीमसेन घोष काम में बाधा देने लगे ऐसा आरोप है। न केवल रमेश घोष को दीवाल लिखने से रोका बल्कि उसके साथ हाथापाई पर उतर आएं। भाजपा उम्मीदवार को जान से मरने को धमकी भी दी गई। जिसके इन लोगो के खिलाफ रमेश घोष ने पंडवेश्वर थाना में सिद्धार्थ राणा और भीमसेन घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। घटना के बाद से इलाके में अशांति का माहौल है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal