सौरभ झा की रिपोर्ट
पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अभिनव विरोध पर राजीव बनर्जी का कटाक्ष
कहा- स्कूटी से घूमने का शौक, कहीं और जाकर करना चाहिए था
हावड़ा : पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अभिनव विरोध जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को अपने घर के निकट हाजरा से बैटरी चालित स्कूटी पर सवार होकर राज्य सचिवालय नवान्न पहुंचीं। स्कूटी राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम चला रहे थे और ममता पीछे सवार थीं। ममता और फिरहाद के गले में मूल्य वृद्धि के खिलाफ एक बोर्ड भी लटक रहा था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले में लगभग 15 अन्य लोग भी बाइक के साथ शामिल थे। हालांकि उसमें कुछ पेट्रोल बाइक भी थी।
वहीं ममता बनर्जी के इस अभिनव विरोध पर राजीव बनर्जी ने तंज कसा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से चुनाव प्रचार था। उनके पास लर्नर लाइसेंस भी है या नहीं, यह मुझे नहीं मालूम। मुख्यमंत्री ने जो ये पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि पर विरोध करने का रास्ता अपनाया, यह विरोध जताने का कोई तरीका हो ही नहीं सकता। उनको स्कूटी से घूमने का शौक था तो, कहीं और जाकर करना चाहिए था। 2 घंटे तक रास्ता बंद करके और साथ में 60-70 बाइक का काफिला लेकर निकलने को प्रतिवाद नहीं कहते है। अगर उनको वास्तव में पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि का प्रतिवाद करना है तो राज्य में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले कर को माफ कर दे। इस दौरान राजीव बनर्जी ने मीडिया के माध्यम से ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए सवाल पूछा कि हमारे राज्य में बिजली का रेट सबसे अधिक है, वह क्यों नहीं कम किया जाता है।