हाईलाइटर ::
– हादसे में कोई जनहानि नहीं, एक मालगाड़ी के ड्राइवर को आई मामूली चोटें
– रेलवे ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश
सोनु झा
कोलकाता : ओडिशा के बालेश्वर में भीषण रेल हादसे के बाद अब बंगाल के बांकुड़ा जिले में दो मालगाड़ी के बीच टक्कर के बाद लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।यह घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के ओंदा स्टेशन के पास रविवार सुबह करीब चार बजे की है। बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। रेलवे के अनुसार, हालांकि टक्कर में कोई जनहानि नहीं हुई है। एक मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आई है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दोनों खाली मालगाड़ियां थीं। दोनों ट्रेनें कैसे टकराईं यह अभी स्पष्ट नहीं है। रेलवे ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। दुर्घटना से आद्रा मंडल में ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बयान जारी कर जानकारी दी गई है कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें रद कर दी गईं, तीन का मार्ग बदला गया है और दो को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं। रेल अधिकारी जितनी जल्दी हो सके अपलाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि ट्रेनों की आवाजाही सुचारू हो सके।
गौरतलब है कि इससे पहले दो जून को ओडिशा के बालेश्वर जिले में बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई थी, जिसमें 292 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 1000 से अधिक यात्री घायल हुए थे। दुर्घटना तब हुई जब चेन्नई जा रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन से अचानक लूप लाइन में निर्देशित होकर बगल के ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। तभी तीसरे ट्रैक पर विपरीत दिशा से आ रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई थी।