हावड़ा : कोना एक्सप्रेसवे के सांतरागाछी ब्रिज पर रेलिंग तोड़ते हुए एक लॉरी 30 फीट नीचे झील में जा गिर गई। यह हादसा शनिवार की तड़के 3.30 बजे हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उक्त लॉरी द्वितीय हुगली ब्रिज से होते हुए संतरागाछी स्टेशन की ओर जा रही थी। तेज गति के कारण लॉरी ने नियंत्रण खो दिया और रेलिंग से जा टकराई। लॉरी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे झील के पानी में गिर गई। लॉरी का अधिकांश हिस्सा झील में डूब गया।घटना के तुरंत बाद जगाछा थाने की पुलिस और दमकल का 2 इंजनें मौके पर पहुंची और करीब तीस फुट नीचे गिरी लॉरी में बचाव कार्य शुरू किया गया। लॉरी को उठाने के लिए 2 उच्च शक्ति वाली क्रेन लाई गयी। जिसके बाद दमकलकर्मियों को झील में उतारा गया। दो कर्मी जलमग्न लॉरी में तलाशी लिये। लॉरी में गाड़ी के कागजात मिले हैं। लेकिन फिलहाल उन्हें कोई व्यक्ति नहीं मिला। वहीं पुलिस और दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद बड़े क्रेन की मदद से लारी को झील से निकाल लिया गया। इसके बाद ब्रेक डाउन वैन की लॉरी को ब्रिज से हटाया गया। लेकिन चालक व खलासी का पता नहीं चल पाया है।
वहीं, इस हादसे के चलते कोना एक्सप्रेस-वे पर कई घंटों तक यातायात ठप रहा। ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता के बाद स्थिति सामान्य हुई। पुलिस ने ब्रिज के टूटे हुए हिस्से की घेराबंदी कर दी है। साथ ही टूटी हुई रेलिंग की जगह पर अतिरिक्त पुलिस तैनात किया गया है जो किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित कर रही है। वही गाड़ी के चालक और खलासी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है जगाचा थाना पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी का चालक व खलासी सकुशल बचके कहीं निकल गए हैं या फिर झील के अंदर पानी में ही हैं।