Sonu jha
कोलकाता : बीएसएफ की 145वीं वाहिनी के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में आइसीपी पेट्रापोल में तलाशी लेकर बांग्लादेश से भारत आ रही एक मालगाड़ी ट्रेन से बड़ी संख्या में टिन मैटेलिक प्लेट और गर्भनिरोधक दवाएं जब्त की है। गुरुवार को एक बयान में बताया गया कि तस्कर इसे अवैध तरीके से मालगाड़ी में छिपाकर तस्करी के उद्देश्य से भारत ला रहा था। तलाशी में 209.8 किलोग्राम वजन के 19 टुकड़े मैटेलिक प्लेट और 12 पैकेट बांग्लादेश निर्मित गर्भनिरोधक गोलियां बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 5.65 लाख रुपये है। जब्त सामानों को कस्टम कार्यालय, पेट्रापोल को सौंपदिया गया है।

इस सफलता पर बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ सख्त कदम उठा रही है। इसके चलते तस्करों के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं।
Baat Hindustan Ki Online News Portal