संघमित्रा सक्सेना
बीरभूम: हसन विधानसभा के तारापीठ बीरभूम में कोलकाता के मेयर ने चुनावी जनसभा की। पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी समर्थकों को राजनीति के नियमों से रूबरू कराया।
मुरारी पुलिस स्टेशन के पैकर मुरारी 2 में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया । जहा फिरहाद हकीम के भाषण को सुनने के लिए हजारों की संख्या में तृणमूल समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार के दिन दो अलग-अलग सभा में मेयर ने सभी तृणमूल नेता कर्मी को राजनीति की पाठ पढ़ाने के साथ ही साथ हर पस्थिति में एक होकर काम करने कि सलाह दी।
उन्होंने कहा आप का कोई भी व्यक्तिगत आक्रोश पुरे पार्टी को चोट पहुंचाता है। मां माटी मानुष के सरकार कम्यूनल यूनिटी में विश्वास रखती है। जहां कोई हिंसा और विवाद क स्थान नहीं होता। ममता बैनर्जी की सरकार सिर्फ और सिर्फ उन्नति पर ही भरोसा करती है।
ये बात हम सब कर्मियों को समझना होगा। तभी एक सुंदर मिट्टी की संरचना सम्भव होगी। और जहां मिट्टी अच्छी होती है वहां फसल कभी खराब हो ही नहीं सकता ये तो आप सभी जानते हैं, हम सब को एक साथ एकजुट मिलकर काम करना है बंगाल की उन्नति के लिए.