
हावड़ा. मंगलवार को सांकराइल के पांचपाड़ा में पंचायत चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में पहुंचीं भाजपा नेता प्रियंका टिबड़ेवाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस जब तक मुख्यमंत्री की बातों को मान रहे थे, तब तक वह बहुत अच्छे राज्यपाल थे. अभी वह संवैधानिक तरीके से मुख्यमंत्री को आईना दिखा रहे हैं, तो बुरे हो गये हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री को संविधान का आईना दिखाया था, ठीक वही काम नये राज्यपाल भी कर रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि अगर राज्य में विकास हुआ होता, तो तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को नबो ज्वार अभियान करने की जरूरत नहीं होती. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री ने पैर में चोट लगने का नाटक किया था. इस बार वह अपनी कमर में चोट का नाटक कर रही हैं. उन्होंने कहा कि झूठ का दूसरा नाम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस है.
Baat Hindustan Ki Online News Portal