हावड़ा : शनिवार की देर रात एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार उलूबेड़िया थाना अंतर्गत जदुबेड़िया रथतला व्यवसायी समिति के शनि मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण चोरी हो गए। रविवार सुबह समिति को मामले की जानकारी मिली। इसके बाद उलूबेड़िया थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई गयी। उलूबेड़िया पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
गुजरात के मुख्यमंत्री पहुंचे बेलूर मठ।
HOWRAH LOCATION BELUR MATH RATUL GHOSH गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज पश्चिम …
Baat Hindustan Ki Online News Portal