कोलकाता : राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट को सूचित किया कि उसने आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए दो नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। इनमें बंगाल पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम और पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस के कैडर-अधिकारी अमिताभ सेनगुप्ता शामिल हैं। जावेद शमीम केंद्रीय बलों के जवानों को ड्यूटी के लिए चुनाव क्षेत्रों में भेजने में आयोग के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे, वही अमिताभ सेनगुप्ता राज्य सरकार और आयोग के बीच समन्वयक के रूप में काम करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले आयोग की ओर से हाई कोर्ट को सूचित किया गया था कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंचायत चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की बाकी 485 कंपनियां भेजने की पुष्टि कर दी है। आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक केंद्रीय बलों की कुल 337 कंपनियां बंगाल पहुंच गई हैं और वे शनिवार से रूट मार्च करना शुरू कर देंगी। जो कंपनियां बंगाल पहुंची हैं, उनमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, इंडो-टिबैटियन बार्डर पुलिस, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, सशस्त्र सीमा बल और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान शामिल हैं।