पंचायत चुनाव के पहले, रात के अंधेरे में निर्दलीय उम्मीदवार के पिता के घर पर हमला, घर की महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप।घटना बीते रात डोमजूर के बानीयारा इलाके इलाके की है, डोमजुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।उम्मीदवार पसंद ना होने के कारण तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रिया शेख ने बेगरी ग्राम पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दर्ज किया है। बीते रात तकरीबन एक सौ की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रिया शेख के पिता के घर उपस्थित हुए, रात के अंधेरे में घर पर हमला किया ऐसा आरोप है। तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने घर के दरवाजे वह दुकान के गेट पर लात मारने और ईटा फेंक कर तांडव मचाना शुरू किया, जब इस घटना के बाद घर की महिलाएं बाहर निकली तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी कि व बेधड़क मारपीट शुरू कर दी ऐसा आरोप लगाया जा रहा है मारपीट के दौरान एक महिला के सर पर चोट लगने के कारण सर से खून बहने लगा। उसे घायल अवस्था में डोमजूर ग्रामीण अस्पताल चिकित्सा के लिए ले जाया गया। परिस्थिति बिगड़ते देख घटना की जानकारी मिलते ही मौके वारदात पर पहुंची डोमजूर थाना पुलिस। पुलिस पहुंच परिस्थिति को काबू में किया, निर्दलीय उम्मीदवार परिवार के लोगों का कहना है कि पहले हम लोग तृणमूल करते थे, लेकिन इस बार तृणमूल कांग्रेस की ओर से जिस को उम्मीदवार बनाया गया है उसे पसंद नहीं करने के कारण वो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पंचायत चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया है ,और इसी को लेकर तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के ऊपर रात के अंधेरे में हमला किया है। वहीं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से जानकारी दी जा रही है कि बीते रात हेलमेट पहनकर कुछ शरारती तत्व के लोग इलाके में घुम रहे थे और जाने के दौरान के गाली गलौज किए हैं चुनाव के दिन और यह लोग यहां पर अशांति फैलाना चाहते हैं, यही कारण है कि तृणमूल के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर जमा हुए ,असल बात है कि इन लोगों का यहां पर कोई राजनीतिक अस्तित्व नहीं है।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …