
संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता: कोलकाता हाईकोर्ट के पुर्व जस्टिस शुभ्रकमल मुखर्जी को रवींद्रभारती विश्वविद्यालय की अंतरिम उपाचार्य का पद सौंपा गया। गुरुवार राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने अपौचारिक तौर पर इसकी घोषणा की। सूत्रों के मुताबिक बोस के इस निर्णय से राज्यपाल और सरकार की बीच तनाव का सिलसिला बढ़ सकता है। इसके पहले उपाचार्य पद में असिन थे निर्मल्या नारायण चक्रवर्ती। चक्रवर्ती के कार्यकाल खत्म होने के बाद लगभग दो महीना यह पद रिक्त थाऔर अब शुभ्रकमल मुखर्जी को इसका दायित्व दिया गया है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal