कोलकाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत उत्तर 24 परगना जिले में तैनात 153वीं वाहिनी ने भारत- बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मैत्री फुटबाल मैच आयोजित किया। एक बयान में बताया गया कि 153वीं वाहिनी और स्थानीय पीजे नगर फुटबाल क्लब के बीच खेले गए इस बेहद रोमांचक मैत्री फुटबाल मैच का सीमावर्ती क्षेत्र के आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने लुत्फ उठाया। मैच का उद्घाटन 153वीं वाहिनी के कमांडिंग आफिसर और गांव के पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।
रोमांचक मुकाबले में बीएसएफ की टीम 8- 3 गोल से विजयी रही। मैच के अंत में वाहिनी के कमांडिंग आफिसर ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने दोनों टीमों के सभी खिलाडिय़ों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा- खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है।
खेलने से हमारी शारीरिक सुदृढ़ता बढ़ती है, हमारी हृदय-लंबित एवं श्वसन-तंत्र की क्षमता में सुधार होता है और हमारे मस्तिष्क को स्पष्ट और निरंतरता से काम करने में मदद मिलती है। खेल के माध्यम से हम टीमवर्क, नेतृत्व, संगठन क्षमता और समाधान निर्णय की क्षमता विकसित कर सकते हैं।