बंगाल में हिंसा प्रभावित पंचायत चुनाव में तृणमूल 35,550 ग्राम पंचायत सीटें अपने नाम कर बड़ी जीत दर्ज की
– भाजपा ने 9,877 सीटों पर जीत दर्ज की
-माकपा ने 3154 सीटों पर जीत हासिल की
-कांग्रेस ने 2611 सीटों पर जीत दर्ज कराई
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हिंसा से प्रभावित पंचायत चुनाव में 35,550 ग्राम पंचायत सीटें अपने नाम कर बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मंगलवार सुबह से मतगणना जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अनुसार बुधवार रात तक तृणमूल कांग्रेस ने 63,229 ग्राम पंचायत सीटों में से 35,550 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। एसईसी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, विपक्षी भाजपा ने 9877 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, माकपा ने 3154 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस ने 2611 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत दर्ज की तथा अन्य ने 3286 सीटें जीती हैं।
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रस ने पंचायत समिति की कुल 9,728 सीटों में से 6,651 सीटें अपने नाम कीं। भाजपा ने 1038 सीटें जीती, जबकि माकपा ने 200 सीटें जीती और कांग्रेस ने 273 सीटें अपने नाम कीं। अन्य ने 298 सीटें हासिल की है। तृणमूल कांग्रेस ने जिला परिषद की कुल 928 सीटों में से 829 अपने नाम कर ली है। भाजपा ने 26 सीटें जीती है। माकपा ने दो सीट, जबकि कांग्रेस ने 11 सीटें अपने नाम की है। अन्य ने एक सीट हासिल की है।