हावड़ा के संकराइल में 15 बूथ पर दोबारा होंगे चुनाव.यहा पर तृणमूल के विधायक प्रिया पाल पर मतदान के दौरान गड़बड़ीकरने का आरोप लगा था इसलिए यहां पर पुनः फिर से 15 बूथों पर मतदान कराए जाने की मांग की गई थी जिसे पूरा करते हुए पुनर्मतदान की व्यवस्था की जा रही है। पुनः जिन मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे उसमें मानिकपुर के 9 केंद्र हैं सारंगा के 5 और हीरापुर के एक केंद्रों पर दोबारा मतदान किया जाएगा.

Baat Hindustan Ki Online News Portal