पूर्णिया – कोरोना काल के बाद पहली बार लोगों ने रंगों के त्योहार होली पर खूब मस्ती धमाल मचाया। अपने परिजनों के साथ मिलकर दिन भर होली का जश्न मनाया। होली को लेकर हरेक चौक चौराहे पर पुलिस के जवान चौकसी कर रहे थे जबकि पुलिस अधिकारी भी विभिन्न जगहों का जायजा लिया।
हर जगह उत्साह, उमंग और उल्लास के माहौल में रंगों से रंग के साथ लोगों के दिल भी मिले। सुबह से ही गली मोहल्ले से लेकर रोड पर होली मनाने के लिए युवाओं की टोली निकल पड़ी। बच्चे पिचकारी में रंग भर कर एक दूसरे को भिंगाया तो वहीं दूसरी ओर बड़ों ने लाल हरा रंग लगाकर खुशियों का त्योहार मनाया। हर तरफ मीठे पकवानों का भी आनंद उठाया। शाम ढ़लते ही नये वस्त्र धारण कर अबीर गुलाल लगाने का सिलसिला शुरू हो गया। बच्चों ने जहां बड़ों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया वहीं होली के गीतों पर लोग जमकर थिरके। युवाओं ने सेल्फी लेकर होली को यादगार बनाया।