– बंगाल एरिया के डिप्टी जीओसी पद पर कार्यरत हैं ब्रिगेडियर आरके सिंह
कोलकाता : गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनना हर किसी के लिए गर्व का क्षण होता है। झारखंड के धनबाद निवासी भारतीय सेना में ब्रिगेडियर राज कुमार सिंह उन गिने-चुने सैन्य अधिकारियों में हैं, जिन्होंने बंगाल में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह पर लगातार दूसरे साल मुख्य परेड का नेतृत्व किया। 75वें गणतंत्र दिवस पर कोलकाता के ऐतिहासिक रेड रोड पर आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस द्वारा झडोत्तोलन के बाद परेड के दौरान एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकियां प्रदर्शित की गईं, जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस पूरे परेड का नेतृत्व ब्रिगेडियर सिंह ने किया।
सेना के बंगाल सब एरिया के डिप्टी जनरल आफिसर कमांडिंग (डिप्टी जीओसी) के पद पर कार्यरत ब्रिगेडियर सिंह ने रेड रोड पर आयोजित भव्य समारोह में लगातार दूसरे वर्ष परेड कमांडर की भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में परेड के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों सेना, नौसेना व वायुसेना की टुकडिय़ों के अलावा कोलकाता पुलिस, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों व कई स्कूलों द्वारा मनमोहक झांकियां प्रदर्शित की गईं, जिसमें बंगाल की समृद्ध विरासत की अद्भुत झलक देखने को मिली।
सेना की टुकडिय़ां ने इस दौरान स्वदेशी पिनाका राकेट सिस्टम व अत्याधुनिक राकेट लांचर से लेकर एम 70 एंटी एयरक्राफ्ट गन, अल्ट्रा लाइट हावित्जर तोप आदि का प्रदर्शन कर इसके जरिए अपने शौर्य व क्षमता का परिचय किया। इस साल भी 30 से ज्यादा झांकियां प्रदर्शित की गई। रेड रोड पर परेड देखने के लिए इस साल भी राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके कैबिनेट सहयोगी, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी सहित पुलिस और तीनों सेनाओं एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।