राज्य ब्यूरो, कोलकाता : आसानी से पैसे कमाने के लालच में तस्करी जैसे गैर कानूनी कार्य पर उतरे एक शख्स को यह काम करना भारी पड़ गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने गांजा की तस्करी करते उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ की 107वीं वाहिनी की सीमा चौकी रामचन्द्रपुर इलाके की है, जहां के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कार्यवाही करते हुए 10 किलोग्राम गांजे के साथ उसे हिरासत में लिया। उसका नाम राजू मंडल (30) है। वह उत्तर 24 परगना जिले के बिरा गांव का निवासी है।बीएसएफ द्वारा जारी बयान के अनुसार, पूछताछ में राजू मंडल ने बताया कि वह आम तौर पर खेतों में मजदूरी का काम करता है, लेकिन आसानी से पैसे कमाने के लिए वह कभी- कभी तस्करी का काम भी करता है। आगे उसने बताया कि आज उसने 10 किलोग्राम गांजे के पांच पैकट बीरा गांव के राजेश मंडल से लिए थे और इसे तारबंदी के ऊपर से फेंकने वाला था। जिसे बांग्लादेश के रघुनाथपुरा गांव के बिलाल मंडल और इमादुल मंडल ले जाने वाले थे। इस काम के लिए राजेश मंडल उसे 5,000 रुपय देने वाला था। लेकिन उससे पहले ही बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक को बीएसएफ ने जब्त किए गए सामान के साथ आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस थाना बनगांव को सौंप दिया है।इधर, इस सफलता पर 107वीं वाहिनी बीएसएफ के कमांडिंग आफिसर सुनील कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने जवानों की हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत- बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते तस्करी में लिप्त लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि सीमा सुरक्षा बल किसी भी सूरत में तस्करी नहीं होने देगी।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …