
कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस फाड़ी के अस्पताल रोड इलाके मे गुरुवार देर शाम नाली की पानी निकाशी को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए, दोनो पछो के बिच जमकर लात घुसे और लाठी डंडे चले, जिसमे एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है, जिसकी पहचान रवि प्रशाद के रूप मे हुई है, इलाके के रहने वाले रवि प्रशाद ने अपने पड़ोसी ओपेन्दर यादव के दो बेटे अजय यादव और नितीश यादव सहित उनके परिवार के तीन अन्य महिला सदस्य हेबा देवी और तनीषा यादव व लक्षमनी यादव के ऊपर यह गंभीर आरोप लगाया है, की वह जिस इलाके मे रहते हैं, उस इलाके मे आने -जाने के लिये एक गली नुमा रास्ता है, जिस गली नुमा रास्ते को यादव परिवार अपना प्रॉपर्टी का हिस्सा बताता है, यह कहते हुए की वह अपने रास्ते से किसी के घर से नाली की पानी की निकाशी नही होने देंगे, यादव परिवार ने गलिनुमा रास्ते मे ऐसी जगह पर एक घेरा लगा दिया है की उस घेरे से इलाके मे रह रहे लोगों के घरों से निकलने वाला नाली का सारा पानी रवि प्रशाद के घर के सामने ही जमा हो जा रहा और वह पानी उनके घर के अंदर तक चला जा रहा है, ऐसे मे नाली की पानी की निकाशी की समस्या से निजात पाने के लिये जब रवि प्रशाद ने अपने पड़ोसी यादव परिवार से गली नुमा रास्ते से उनके द्वारा लगाए गए घेरे को हटाने को कहा तब दोनो पछो के बिच पहले तो कहा सुनी हुई, जिसके बाद मामला तुतु -मै -मै मे तब्दील हो गई और फिर देखते ही देखते दोनो पक्ष आपस मे भीड़ गए और दोनो पछो के बिच जमकर लात घुसे और लाठी डंडे चले, इस घटना मे रवि और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं, जिन्होंने उनके साथ घटी घटना की शिकायत बराकर पुलिस फाड़ी और कुलटी थाने को की है, पुलिस मामले की जाँच कर रही है/
Baat Hindustan Ki Online News Portal