अंडाल: खस काजोरा कोलियरी क्षेत्र में फिर धंसान, दहशत में स्थानीय लोग
दुर्गापुर :- पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल के खास काजोरा कोलियरी इलाके में एक बार फिर धंसान की घटना सामने आई है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी दहशत फैल गई है। यह घटना गुरुवार दोपहर 10/11 नंबर कोलियरी के ठीक समीप स्थित आबादी वाले क्षेत्र के पास हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार करीब 50 से 60 फीट क्षेत्र में जमीन धंस गई है।
गौरतलब है कि लगभग एक वर्ष पहले भी इसी इलाके में बड़े पैमाने पर धंसान की घटना हुई थी। उस समय जान के डर से स्थानीय निवासियों को अपना घर छोड़कर अन्य स्थानों पर शरण लेनी पड़ी थी। बाद में स्थिति सामान्य होने पर लोग दोबारा अपने घरों में लौट आए थे। पुराने धंसान क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर फिर से नई धंसान की घटना होने से इलाके में भय का माहौल बन गया है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के अधिकारियों की कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण इस क्षेत्र में बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उनका कहना है कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
श्रमिक नेता प्रदीप महापात्र ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन केवल उत्पादन पर ध्यान दे रहा है, जबकि श्रमिकों और उनके आवासों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्पादन जरूरी है, लेकिन उसके साथ-साथ सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक है। दिनदहाड़े हुई इस धंसान की घटना से स्वाभाविक रूप से इलाके में दोबारा दहशत फैल गई है।
घटना के बाद ईसीएल अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर धंसान प्रभावित क्षेत्र को फेंसिंग लगाकर घेर दिया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल फेंसिंग से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि स्थायी और प्रभावी सुरक्षा उपाय तुरंत किए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
Baat Hindustan Ki Online News Portal