Breaking News

100 तृणमूल विधायकों के खिलाफ चार्जशीट पेश की जायेगी- डॉ शतरूपा

HOWRAH

WEST BENGAL

हावड़ा. राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत किये गये काम के ‘रिपोर्ट कार्ड’ के साथ उन्नयनेर (विकास) पंचाली के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रचार अभियान किया जा रहा है. इसके जवाब में भाजपा ने भी अविकास का आरोप लगाते हुए चार्जशीट पेश करने की मुहिम छेड़ दी है. इसी क्रम में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ शतरूपा ने रविवार को उत्तर हावड़ा में एक संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि दक्षिण बंगाल के 100 तृणमूल विधायकों के खिलाफ चार्जशीट पेश की जायेगी. उन्होंने हावड़ा शहर की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि सात साल बीत गये, लेकिन अभी तक हावड़ा नगर निगम चुनाव नहीं हुआ है. यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं और सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. सड़कें टूटी-फूटी हैं. ड्रेनेज सिस्टम खराब है. हर जगह कचरा पड़ा हुआ है. इसके अलावा कई कारखाने बंद हो गये हैं. हुगली नदी के किनारे अतिक्रमण है. भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव से पहले तृणमूल रथ निकाल रही है. अगर तृणमूल ने इतना विकास राज्य में किया है, तो विकास की गाथा सुनाने के लिए रथ निकालने की जरूरत क्यों पड़ गयी. इस मौके पर प्रदेश सचिव उमेश राय, जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह, गौतम गोस्वामी, अवधेश साव सहित अन्य मौजूद थे.

About editor

Check Also

असम में राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्ध 8 हाथी का दर्दनाक मौत।

  ASSAM BHK BURO: असम के जमुनामुख सानरोजा में राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्ध 8 हाथी का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *