North 24 Parganas
उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर के जेठिया ग्राम पंचायत इलाके के रहने वाले 67 वर्षीय सोमेश्वर कर्मकार जिनका नाम लगातार चुनाव में मतदाता सूची में रहा है । और उन्होंने पिछले हर चुनाव में बाकायदा अपना मतदान भी किया है। लेकिन SIR ड्राफ्ट प्रकाशित होने के बाद उनका नाम मतदाता सूची में मृत घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद से चिंतित और गुस्से में आग बबूला हुए सोमेश्वर कर्मकार ने निर्वाचन आयोग से उन्हें शमशान घाट ले जाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि जब उन्हें आधिकारिक तौर मृत घोषित कर दिया गया है तो उनके दाह संस्कार का खर्चा निर्वाचन आयोग दे।इस घटना को लेकर बैरकपुर से बीजेपी के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह और नैहाटी के टीएमसी विधायक सनत देखकर भी जुबानी जंग शुरू हो गई है । दोनों ने एक दूसरे के राजनीतिक पार्टियों के विरुद्ध जमकर निशाना साधा है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal