Hooghly
हुगली : बांग्लादेश में जारी अस्थिर हालात और इधर पश्चिम बंगाल में एसआईआर के माहौल के बीच हुगली जिले के पांडुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत तिन्ना दक्षिणपाड़ा इलाके से एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार हुए बांग्लादेशी युवक ने खुद अपना नाम रियाद हसन बताया है। वह बांग्लादेश के बरिशाल का निवासी है। दलाल के द्वारा वह भारत में अनुप्रवेश किया था। उसके पास ना वैध पासपोर्ट ना ही वीजा है। पूछताछ में युवक ने दावा किया कि करीब तीन साल पहले वह दलाल के जरिए कोलकाता आया था और कुछ समय तक वह कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में रहता था। हाल ही में वह पांडुआ के तिन्ना इलाके में आकर रहने लगा था।
स्थानीय लोगों को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर पांडुआ थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध घुसपैठ के आरोप में मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला है कि उसके पास न तो कोई वैध वीज़ा था और न ही पासपोर्ट।
इस संबंध में हुगली ग्रामीण पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक बांग्लादेश का निवासी है और भारत में अवैध रूप से रह रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और यह जांच की जा रही है कि वह किस उद्देश्य से पांडुआ आया था।
Baat Hindustan Ki Online News Portal