Breaking News

भिवानी में पुलिस का बड़ा खुलासा हनीट्रैप गिरोह की दो महिला व दो युवक गिरफ्तार

 

 

एक कॉल और नाम व दाम सब खत्म। जी हाँ, आपने अच्छा नाम व दाम कमाया है तो जरा सँभल कर रहीये। भिवानी CIA-2 पुलिस ने मे हनीट्रैप गिरोह क पकड़ा है जो ऐसे ही लोगो को जाल में फँसा कर लाखों रुपये ठग रहे थे।

लोग बड़ी मेहनत से पैसा कमाते हैं। अच्छे काम करके नाम कमाते हैं। पर सोशल मीडिया पर सक्रिय ऐसे लोग आजकर ऐसे लोग हनीट्रैप गिरोह के निशाने पर हैं। इसकी ताज़ा बानगी भिवानी CIA-2 पुलिस गिरफ्त में आए ये लोग हैं। जिनमें दो महिलाएं व दो युवक हैं।

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए DSP महेश कुमार ने बताया कि ये लोग गिरोह बनाकर लोगों से लाखों रुपये ठग रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरोह की सदस्य प्रिया नामक लड़की ने हिसार के युवक देवेंद्र को 10 अक्टूबर को वाट्सएप कॉल की और उसे मीठी मीठी बातों में फँसाया। इसके बाद प्रिया ने देवेंद्र को 25 अक्टूबर को कॉल कर भिवानी अपने घर पर बुलाकर घिनौना खेल खेला। प्रिया ने देवेंद्र के कपड़े उतरवाए और फिर बाथरूम में जाकर खुद के उतारे। इसी बीच ये अपने दो साथियों को कॉल कर चुकी थी।

अब शुरू होगा है असली खेल। प्रिया की कॉल पर राहुल व संदीप नामक युवक अंदर आते हैं। ये दोनों प्रिया व देवेन्द्र की नग्न अवस्था में वीडियो बना लेते हैं। इसके बाद देवेंद्र से 10 लाख रुपये की मांग की जाती है। डीएसपी ने बताया कि देवेंद्र ने 10 लाख देने से मना किया तो 5 लाख रू देने पर बनी सहमती बनी। जिसके बाद 99 हजार UPI से ट्रांसफर करवाए और 2-2 लाख रुपये के दो चेक ले लिये।

डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित देवेन्द्र ने इस गिरोह का शिकार होने के बाद 19 दिसंबर को भिवानी सिटी थाना में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर CIA-2 ने देवेंद्र की शिकायत पर दो महिला व दो पुरूषों को गिरफ्तार किया है। जिसमें प्रिया, सिमी, राहुल व संदीप को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये गिरोह ऐसे ही 4-5 बार लोगों से लाखों रुपए ठग चुका है। डीएसपी ने बताया कि इस गिरोह में 2-3 लोग और हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हनीट्रैप गिरोह का भांडा फोड़ पुस्तके लिए जितनी बड़ी कामयाबी है, उतनी बड़ी ही आमजन के लिए चेतावनी है, कि ऐसे गिरोह व लोगों से सावधान रहें। क्योंकि कहते हैं कि सावधान में ही बचना है।

About editor

Check Also

क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा

    जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *