Breaking News

क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा

 

 

जैसलमेर

विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी विदेशी सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा हैं। आने वाले 8-10 दिनो में जैसलमेर के होटलो में नो रुम की स्थिति बनी हुई हैं। खासकर हवाई सेवा से जुड़ने के बाद जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय में भारी उछाल आया हैं। जैसलमेर की बेहद मांग के कारण उसका फायदा उठाते हुवें जैसलमेर के लिए ऑपरेट कर रही निजी एयरलाईंस कंपनियो ने जैसलमेर के लिए किराए में भारी बढ़ोतरी की है
इसी प्रकार सभी ट्रेनो में हाऊसफुल की स्थिति बनी हुई हैं।

 

देश का विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में इन दिनों जिधर देखो उधर सैलानियों की चहल-पहल देखी जा रही हैं। 12 वीं शताब्दी का यह शहर सैलानियों के लिहाज से छोटा पड़ता नजर आ रहा हैं। असल में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जैसलमेर में इन दिनो पर्यटन व्यवसाय बूम पर हैं।

 

जैसलमेर के हवाई सेवा से जुड़ने से सैलानियों के आवक में भारी उछाल आया हैं निजी एयरलाईंस कंपनीयो ने इसके किराये में इतनी भारी भरकम वृद्धि कर दी हैं कि इसका किराया आम टूरिस्ट के बूते से बाहर हो रहा हैं। वहीं नयी दिल्ली, अहमदाबाद,जयपुर जोधपुर से भी चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग चल रही है।

 

शहर में पर्यटकों की जबरदस्त आवक हो रही है। हजारों की तादाद में सैलानियों के यहां आने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। सुबह सुबह शहर के पर्यटन स्थलों पर कदम रखने तक की जगह नहीं है।

 

स्वर्णनगरीमें पर्यटन बूम पर है। इस बार रिकार्ड तोड़ सीजन है। गत 10 दिनों से सैलानियों की आवक में इजाफा हो रहा है। वर्तमान में सीजन चरम पर है। चारों तरफ सैलानी ही सैलानी नजर रहे हैं। सुबह सुबह सोनार दुर्ग, फोर्ट पार्किंग शहर की हवेलियों वाले मोहल्लों में कदम रखने तक की जगह नहीं रहती। सैलानियों का ऐसा हुजूम कि जैसलमेर शहर में स्थानीय लोगों से ज्यादा पर्यटक दिखाई दे रहे हैं। सीजन को देखते हुए शहरवासी उत्साहित है। बाजार में सैलानी जमकर खरीदारी कर रहे हैं और हर दुकान पर भीड़ दिखाई दे रही है।

About editor

Check Also

मनाली में देह व्यापार का भंडाफोड़

कुल्लू जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस की टीम ने अनैतिक देह व्यापार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *