KOLKATA
WEST BENGAL
असम में बजरंग दल द्वारा क्रिसमस से जुड़े सामान फेंके जाने की घटनाओं पर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ डबल इंजन सरकार है, वहीं इस तरह की घटनाएँ होती हैं। पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएँ नहीं होतीं। यहाँ हम सब मिलकर ईद की नमाज़ पढ़ते हैं, क्रिसमस मनाते हैं और दुर्गापूजा भी करते हैं।पश्चिम बंगाल की टेबलो (झांकी) हटाए जाने के मुद्दे पर फिरहाद हकीम ने कहा कि वे चाहें तो टेबलो हटा सकते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल की प्रगति और बंगाल के मनिषियों के देशप्रेम को नहीं हटा सकते।
अमित शाह के बंगाल आने को लेकर फिरहाद हकीम ने तंज कसते हुए कहा, “अमित शाह आ रहे हैं, आएँ—मिठाई और दही खाकर वापस चले जाएँ।” उन्होंने आगे कहा कि पहले चुनाव में कहा गया था ‘इस बार 200 पार’, वह ‘पगड़ पार’ हो गया; इस बार भी वही होगा।
Baat Hindustan Ki Online News Portal