Breaking News

बोझ नहीं वरदान है बेटियां शीर्षक कविता के लिए सम्मानित की गई भूमि श्रीवास्तव

RISRA

HOOGLY

WEST BENGAL

 

BHK BURO

भोजपुरी साहित्य विकास मंच एवं भारतीय भाषा शोध संस्था की ओर से रिसरा रविंद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मैं उपस्थित थे विशिष्ट जन। वही इस कार्यक्रम के दौरान भूमि श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया उनके बेहतर कविता के लिए उनकी कविता युद्ध रत विश्व और स्त्रियां नामक पुस्तक में प्रकाशित हुई है जिसका शीर्षक है बोझ नहीं वरदान है बेटियां ।

 

इस कविता को पढ़ने के बाद लोगों ने काफी सराहना की है साथ ही भूमि श्रीवास्तव अपने इस कविता के द्वारा उन लोगों की आंखें खोलने का प्रयास किए हैं जो लोग बेटियों को बोझ मानते हैं। इस दौरान भूमि श्रीवास्तव को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि भविष्य में वह इस तरह की और कविता को लिखने का प्रयास करेंगे जो सामाजिक रूप से कुप्रथा को दर्शाती है।

About editor

Check Also

मंगलकोट विधानसभा के बूथ नंबर 172 की मतदाता सूची को लेकर विवाद

पूर्व बर्दवान के मंगलकोट विधानसभा के बूथ नंबर 172 की मतदाता सूची को लेकर विवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *