BELUR
HOWRAH
RATUL GHOSH

ठंड के दिनों में भी घर के अंदर नाली का गंदा पानी जमा होने से परेशान है लोग किसी भी तरह का लाभ नहीं हो रहा है प्रशासन को बोलने के बाद भी इससे परेशान होकर आज रास्ता बंद कर प्रदर्शन किया स्थानीय लोगों ने। घटना बेलूर स्टेशन से लगन मण्णापारा इलाके की है रविवार सुबह बेलूर स्टेशन रोड सरस्वती मां समिति के सामने रास्ता अवरोध कर स्थानीय लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया/

इन लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनो से यहां पर गंदा पानी जमा हुआ है बाली निगम को बार-बार इसकी जानकारी देने के बाद भी किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं हुआ है। जो नाली है उसमें पानी की जगह प्लास्टिक वह गंदगी भरा हुआ है साफ सफाई समय पर नहीं होने के कारण यह समस्या हो रही है किसी कारण इस समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने रास्ता अवरोध कर किया प्रदर्शन।

Baat Hindustan Ki Online News Portal