Breaking News

बारिश तो छोड़ दीजिए ठंड के दिनों में भी घर में गंदे पानी का कब्जा है। परेशान लोगों ने किया रास्ता बंद।

BELUR

HOWRAH

RATUL GHOSH

ठंड के दिनों में भी घर के अंदर नाली का गंदा पानी जमा होने से परेशान है लोग किसी भी तरह का लाभ नहीं हो रहा है प्रशासन को बोलने के बाद भी इससे परेशान होकर आज रास्ता बंद कर प्रदर्शन किया स्थानीय लोगों ने। घटना बेलूर स्टेशन से लगन मण्णापारा इलाके की है रविवार सुबह बेलूर स्टेशन रोड सरस्वती मां समिति के सामने रास्ता अवरोध कर स्थानीय लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया/

 

इन लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनो से यहां पर गंदा पानी जमा हुआ है बाली निगम को बार-बार इसकी जानकारी देने के बाद भी किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं हुआ है। जो नाली है उसमें पानी की जगह प्लास्टिक वह गंदगी भरा हुआ है साफ सफाई समय पर नहीं होने के कारण यह समस्या हो रही है किसी कारण इस समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने रास्ता अवरोध कर किया प्रदर्शन।

 

About editor

Check Also

मंगलकोट विधानसभा के बूथ नंबर 172 की मतदाता सूची को लेकर विवाद

पूर्व बर्दवान के मंगलकोट विधानसभा के बूथ नंबर 172 की मतदाता सूची को लेकर विवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *