Breaking News

हावड़ा में हुई शोले फिल्म की पूर्णआवृत्ति पानी की टंकी पर चढ़ युवक ने लोगों के अंदर कौतूहल का विषय बना।

हावड़ा में हुई शोले फिल्म की पूर्णआवृत्ति पानी की टंकी पर चढ़ युवक ने लोगों के अंदर कौतूहल का विषय बना।

हवा खाने के लिए तकरीबन 100 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा युवक।

 

तकरीबन 3:30 घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद उसे टंकी से नीचे उतारा गया।

 

इस दरमियान हावड़ा स्टेशन के आसपास इसे देखने को लेकर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

 

कुछ घंटों के लिए यातायात व्यवस्था भी इस रास्ते पर बंद कर दी गई।

आपको बता दें कि बीते कल देर शाम तकरीबन 5:00 बजे हावड़ा स्टेशन के नजदीक न्यू कॉन्प्लेक्स के पास पूर्व रेलवे के द्वारा बनाए गए पानी की टंकी पर अचानक एक युवक को चढ़ता देख स्थानीय कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह काफी तेजी के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर हावड़ा सिटी पुलिस के गोलाबारी थाना अधिकारी व दमकल के अधिकारी आनन-फानन में पहुंचे। उसे इतनी ऊंचाई से उतारने में असमर्थता जाहिर की गई बाद में कोलकाता से दमकल की लेडर गाड़ी को मंगा कर उसे उतारने का प्रयास किया गया। युवक पानी की टंकी से नीचे छलांग ना लगा दे इसको लेकर नीचे जाल बिछाए गए ।साथ ही उसे समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन पुलिस अधिकारी इसमें असफल रहे ,बाद में हावड़ा के डिजास्टर मैनेजमेंट, कोलकाता डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ,दमकल अधिकारी ,हावड़ा सिटी पुलिस, हावड़ा रेल पुलिस व आरपीएफ के अधिकारी गण उपस्थित हुए। इस दौरान युवक पानी की टंकी पर कभी खड़ा हो जाता तो कभी इधर से उधर चलता फिरता दिखाई देता था। काफी सूझबूझ के साथ उस व्यक्ति को रात तकरीबन 8:45 के आसपास सकुशल पानी की टंकी से नीचे उतारा गया। आपको बता दें कि पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि आज काफी गर्मी थी ,इसी कारण वह हवा खाने के लिए यहां पर चढ़ा था देर रात नीचे उतर आता । कोलकाता डिभीजन फाइयर ऑफिसर श्याम मंडल ने बताया कि यह रेस्क्यू काम काफी मुश्किल भरा था, काफी कठिन चैलेंज था । क्योंकि अगर उसे हम पकड़ने की कोशिश करते तो वह पानी की टंकी से नीचे गिर जाता है या नीचे की ओर छलांग लगा सकता था जिससे उसके प्राण जा सकते थे।इसे सकुशल उतारने के बाद गोलाबारी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो युवक का नाम बिट्टू प्रसाद बताया जा रहा है और यह युवक आसाम के लामडिंग इलाके का रहने वाला है। युवक गोवा में काम करने गया था जहां वह नशा ग्रस्त हो गया। पिछले 6 महीने रिहाव सेंटर में थे। तकरीबन एक महीना पहले हावड़ा स्टेशन आया था और यहां पर स्टेशन के आसपास ही वह रहा करता था ,वह पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह हवा खाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा था पुलिस बिट्टू के मानसिक रूप से बीमार होने की प्राथमिक तौर पर जानकारी मिल रही है, इसे चिकित्सा के लिए भेजा जाएगा। साथ ही इनके घर वालों को भी सूचना दी गई है।

 

 

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *