Breaking News

बीएसएफ की मोटरसाइकिल रैली का कोलकाता सेक्टर के दिगबेरिया कैम्पस में हुआ जोरदार स्वागत

कोलकाता : इस साल 15 अगस्त, 2022 को देश ने आजादी के 75 वर्ष पूरे करके ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया। सीमा सुरक्षा बल इस मौके पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में सीमा पर मोटरसाइकिल रैली का आयोजन कर रहा है।इस रैली में 30 मोटरसाइकिल सवार (जिसमें 15 पुरुष जांबाज मोटरसाइकिल टीम से तथा 15 महिला सवार, सीमा भवानी मोटरसाइकिल टीम से) भाग ले रहे हैं। यह रैली 15 दिनों में अपनी यात्रा पूरी करेगी। यह रैली देश के 07 राज्यों मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक अपना सफर तय करेगी। यह रैली शिलोंग से शुरू होकर गुवाहाटी, धुबरी, सिलीगुड़ी, मालदा, कृष्णानगर, कोलकाता, दुर्गापुर, हजारीबाग, वाराणसी, आगरा होते हुए दिल्ली तक अपना सफर तय करेगी। दिनांक 06 सितंबर, 2022 को शाम करीब 5 बजे यह मोटरसाइकिल रैली कृष्णानगर से 135 किलोमीटर की दूरी तय करने के पश्चात बीएसएफ के कोलकाता सेक्टर अंतर्गत उत्तर 24 परगना जिले में स्थित दिगबेरिया कैम्पस पहुंची जहां दक्षिण बंगाल सीमान्त मुख्यालय के महानिरीक्षक डॉ अतुल फुलझेले, भा.पु.से. ने मोटरसाइकिल सवारों को फूलों का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत महानिरीक्षक द्वारा इस रैली की महत्ता पर विशेष भाषण दिया गया। रैली के स्वागत को और भव्य बनाने के लिए बीएसएफ का बैंड डिसप्ले भी किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान गुस्तिया क्षेत्रनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय और कैमेलिया पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रैली के जांबाज सवारों द्वारा स्टंट का भी प्रदर्शन किया गया जिससे माहौल रोमांचित हो उठा। उपस्थित लोगों ने रैली को बहुत ही रोचक बताया और इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली।

इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को आजादी के 75 साल पूरे होने तथा अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों को मनाने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के बारे में जागरूक करना था। यह मोटरसाइकिल रैली बीएसएफ पर लघु फिल्म, ड्रग्स पर जागरूकता, तस्करी और युवाओं को सीमा सुरक्षा बल और अन्य बलों में शामिल होने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को दिखाएगी। देश के स्कूली बच्चों और युवाओं के साथ बातचीत करते हुए रैली सीमा सुरक्षा बल की भूमिका और कार्य के बारे में भी जागरूकता बढ़ाएगी जोकि दुनिया में सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है।

 

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *