Breaking News

यहां का बबुआ जल्द ही जेल जाएगा सीबीआई का शिकंजा कस रहा है।

सौरभ झा की रिपोर्ट

यहां का बबुआ (नाम लिए बगैर अभिषेक बनर्जी के बारे में उन्होंने कहा )जल्द ही जेल जाएगा सीबीआई का शिकंजा कस रहा है।

वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार की पैदाइश कहते हुए कटाक्ष किए।

उन्होंने कहा एक कांग्रेस का बबुआ है दिल्ली में दूसरा यह भ्रष्टाचार की पैदाइश है और तीसरा बबुआ के बारे में जानना चाहते हो बुआ का बबुआ जल्द जेल जाएगा।

नाम ममता और काम हिंसा का मम्तव का कोई नाम ही नहीं है।

वहीं उन्होंने नीमता की घटना पर कहां की 80 वर्षीय वृद्या के साथ मारपीट की घटना कोई चुनावी मुद्दा नहीं हो सकती यह मानवता का मुद्दा है।

कांग्रेस के तो जबड़े भी टूट गए हैं अब दांत निकलना मुश्किल है

आज उत्तर हावड़ा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे जी जहां उन्होंने बिहार के स्वादिष्ट लिट्टी चोखे का आनंद लिया उन्होंने प्रश्नों के जवाब में कई साड़ी बातें कहीं।

मुझे लग रहा है बंगाल में हिंसा को हिंसा नहीं समझ रहे हैं सुश्री ममता जी की सरकार हिंसा पर उतारू है ,एक कहावत है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे बंगाल में उनकी पकड़ धरती पर से अलग हो रहा है और वह हिंसा पर उतारू हो गई हैं यहां बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है आग लगाए जा रहे हैं मारे जा रहे हैं कितने बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ता शहीद हो गए और लोग हिंसा के वातावरण में जल रहे हैं और उन्हें यह छोटी घटना दिखाई दे रही है। मुझे लगता है कि आपने देखा प्रचार गाड़ियों को किस प्रकार से तोड़ा गया क्या हिंसा से राजनीति का रास्ता नीकल सकता है लोग इसका जवाब मतदान के दिन देंगे। नाम ममता और काम हिंसा का काम मे कोई ममत्व नही है, जनता आपको जल्दी होश में लाने वाली है यह कोई चुनाव का मुद्दा नहीं है यह मानवता का मुद्दा है एक 80 वर्ष की वृद्धा को इस तरह से पीटा गया है यह चुनाव का मुद्दा नहीं यह मानवता का मुद्दा है यह मानवता का सवाल है एक वृद्ध महिला के ऊपर इस तरह का प्रहार यह इंसानियत का मुद्दा है ।

जब उनसे पूछा गया कि एक पोस्टर वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर जिसमें बताया जा रहा है कि 22 सेंट्रल मिनिस्टर 6 चीफ मिनिस्टर और तीन सेंट्रल एजेंसी का अकेले मुकाबला ममता बनर्जी कर रही है तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अकेले करो या दुकेले करो गुंडागर्दी से मुकाबला नहीं होगा बंगाल की जनता हमारे साथ हो रही है यहां विकास नाम की चीज नहीं है उद्योग नहीं है मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार सोनार बांग्ला बन के रहेगा और यहां कमल खिलेगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह वाघेला के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने नेताजी को ठुकराया है उस समय भी और आज तो भूल ही गए हैं नेताजी को ।
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस का तो छत्तीसा समाप्त हो गया कांग्रेस के जबड़े भी टूट गए हैं अब दांत भी नहीं आएगा अब कांग्रेस का आना मुश्किल है, अब देश में हिंसा की राजनीति नहीं चलेगी और इन सब चीजों के दफन का केंद्र बंगाल बनेगा ।

वही तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भैंस के आगे बीन बजाना मैं उसे बबुआ कहता हूं एक बबुआ दिल्ली में बैठा हुआ है और दूसरा बबुआ यह है ,एक बबुआ गांधी खानदान का और दूसरा भ्रष्टाचार का पैदाइश हुआ यह बउआ दोनों मिलकर देश को लूटना चाह रहा है यह बंगाल है आज 50 लोग भी कट्ठा नहीं हुए थे उनके कार्यक्रम में यहां कुछ भी दाल गलने वाली नहीं है, न हीं तो बंगाल में और न ही आसाम में ।वह भ्रष्टाचार किया और यहां भ्रष्टाचार को लाना चाहते हो अब आप की विदाई हो गई है अब आप विदा ही समझे। कौन वैशाखी पर है यह तो मालूम ही है यहां आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर बिहार और अब आत्मनिर्भर बंगाल भी बनने जा रहा है इसमें कोई दो राय नहीं है। लोकतंत्र में सबको छुट है
हम किसी को भी मना नहीं कर सकते ये तो उनकी सद्बुद्धि है ऐसे हमारे बिहार के अंदर और देश में भी दिल्ली में हमारे एनडीए के पाटनर है अब बंगाल में उनका क्या होगा मुझे विश्वास है कि जरूर सद्बुद्धि लेगी और बंगाल में परिवर्तन की लहर में सब साथ होंगे ।

जब उनसे पूछा गया कि बंगाल के बबुआ के बारे में आप क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि तुम दीदी के बबुआ के बारे मे जानना चाहते हो बुआ का भतीजा बबुआ जल्द ही जेल जाएगा सीबीआई का शिकंजा कस रहा है वह बहुत जल्दी जेल जाएगा चुकी उन्होंने काम क्या किए हैं यह जनता जानती है ज्यादा इस पर कुछ बोलना नहीं है जाने सीबीआई, घोटाले पर घोटाले हैं अब यहां घोटाले की सरकार नहीं चलेगा।

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *