सौरभ झा की रिपोर्ट
सड़क हादसे में तृणमूल नेता संग दो की मौत
हावड़ा. बाली थाना अंतर्गत बाली हॉल्ट स्टेशन के पास दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में तृणमूल नेता सहित दो की मौत हो गयी. दोनों बाइक पर सवार थे. मृतकों के नाम तन्मय मन्ना (52) व रघु पाल (70) हैं. तन्मय का घर बेलूड़ थाना अंतर्गत शिवचंद्र चटर्जी स्ट्रीट में व रघु का घर बाली थाना अंतर्गत गोस्वामी पाड़ा में है. तन्मय बाली ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय नेता व पूर्व सचिव भी थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात करीब दो बजे ये दोनों निश्चिंदा से बेलूड़ लौट रहे थे. दोनों बाइक पर सवार थे और तन्मय बाइक चला रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक ट्रक से इनका बाइक सीधे टकरा गया. बाइक की गति काफी तेज होने के कारण दोनों छिटक कर सड़क पर गिर पड़े. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने दोनों घायलों को लेकर बेलूड़ एसजी अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में शोक है. बाली ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व जिला सचिव तफ्जील अहमद ने घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि घटना दुखद है. पार्टी ने एक होनहार कार्यकर्ता को खो दिया.